हल्द्वानी एसटीएच में डेंगू से दो मरीजों की मौत, देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में डेंगू का प्रकोप शुरू, लोगों में हड़कंप

डेस्क। देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीते दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल में एक 10 वर्षीय बच्चे…

uttarakhand breaking- case filed against the principal for molesting a minor

डेस्क। देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीते दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल में एक 10 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है। इधर दो पुलिस अधिकारियों को भी डेंगू होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काबुल बगीचा निवासी शमीम सिद्दीकी की पत्नी आशिया सिद्दीकी बीते दिनों से अस्पताल में भर्ती थी मृतका के पति का आरोप है कि बीते मंगलवार को चिकित्सकों ने उसका इलाज करने के बजाय उसे रेफर कर दिया। ​राममूर्ति अस्पताल ले जाने के दौरान उसने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। वही दूसरे मामले में इद्रानगर निवासी 10 वर्षीय शहजान की मौत हो गयी है। बीते कुछ दिनों से शहजान का सुशीला तिवारी में इलाज चल रहा था। लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों का दावा है कि शहजान की मौत डेंगू से हुई है। बता दे कि देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में भी डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिये है। इन दो मामलों के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में प्रर्याप्त इंतजाम होने के दावे बढ़चढ़ करती है लेकिन इन दो मामलों से अस्पताल प्रशासन व प्रदेश सरकार की सुरक्षा व इंतजामों की पोल खुल गयी है। इधर सूचना है कि हल्द्वानी में पुलिस के दो अधिकारियों की डेंगू ग्रसित होने की सूचना है।दोनों का निजी अस्पताल में चुनाव चल रहा है। हालांकि अस्पताल चिकित्सकों ने पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की डेंगू से मौत होने से इंकार किया है।