अल्मोड़ा में शिक्षक का बेटा व छात्रनेता 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर युवाओं के बीच करते थे सप्लाई

अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के बेटे तथा एक छात्र नेता को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हल्द्वानी से स्मैक…

अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के बेटे तथा एक छात्र नेता को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हल्द्वानी से स्मैक खरीद अल्मोड़ा में युवाओं को पुड़िया बनाकर बेचते थे। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 30 हजार तक आंकी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात पुलिस ने लोधिया से आगे चौसली बैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक वाहन की चेकिंग में मयूर नेगी निवासी चंपानौला के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक तथा प्रदीप बिष्ट निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी धारानौला के कब्जे से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिसकी कीमत एक लाख 30 हजार तक है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली एनडीपीएस एक्ट के त​हत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मयूर नेगी के खिलाफ इससे पहले भी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज है। उसके पिता एक रिटायर्ड शिक्षक है। जबकि प्रदीप बिष्ट छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किच्छा का एक युवक स्मैक हल्द्वानी लाकर बेचता है और वह उससे स्मैक को खरीद कर अल्मोड़ा में युवाओं को सप्लाई करते है। आरोपी एक ग्राम स्मैक से 12 पुड़िया तैयार कर बेचते है। वर्मा ने बताया कि किच्छा से हल्द्वानी तक स्मैक की सल्पाई करने वाले तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही युवक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में नवीन जोशी, कांस्टेबल खुशाल राम, दिनेश धपोला आदि मौजूद थे।