धौलादेवी के खेती में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव

अल्मोड़ा- धौलादेवी ब्लॉक के खेती गाँव मे इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य सुंदर झांकी कन्हैया बाबा के नेतृत्व में धूम धाम से…

IMG 20190824 WA0257


अल्मोड़ा- धौलादेवी ब्लॉक के खेती गाँव मे इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य सुंदर झांकी कन्हैया बाबा के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया|
राधाकृष्ण मन्दिर देवीनगर खेती से सुंदर झांकी भजन कीर्तन सहित राधाकृष्ण मन्दिर कलौटा तक निकाली गई जिसमें बाल कलाकारों ने क्षेत्रीय जनता का मन मोह लिया
कार्यक्रम में गाँव के वृद्धजनों एवं मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया व जिससे समस्त क्षेत्र की जनता में उत्साह दिखाई दिया| गाँव के नवयुवक मनोज पाठक,भाष्कर पाण्डेय ,जनार्दन उप्रेती,करन पाठक,भुवन पाण्डेय, दीपक पाठक, मनोज पाठक(मन्नू),विजय पाठक,गोलू पाठक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
|

IMG 20190824 WA0255