टनकपुर में हर्षोल्लास के साथ श्याम मित्र मंडली ने बनाया कृष्ण जन्म उत्सव

टनकपुर सहयोगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवालय मंदिर टनकपुर में श्याम मित्र मंडली द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें…

amit002
a11


टनकपुर सहयोगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवालय मंदिर टनकपुर में श्याम मित्र मंडली द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक केलाश गहतोडी ने कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर का शुभारंभ किया। नृत्य नाटिका टीम बरेली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए टीवी कलाकार सौम्या खंडेलवाल ने भजनों से जनता का मन मोह लिया। इसके अलावा फूलों की होली कृष्ण जन्म में केक समारोह वही बाल लीला द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें श्याम मित्र मंडल की कमेटी के सदस्य संजय गर्ग वैभव अग्रवाल विशाल अग्रवाल गोपाल शरण अग्रवाल बिट्टू बत्रा अनुज अग्रवाल दीनदयाल अग्रवाल शत्रुघ्न कोठारी हरीश हैसियत मोहित गडकोटी सिंपी गांधी राजीव गर्ग एवं महेंद्र बंसल सहित आदि लोग मौजूद थे।

amit002