जै कन्हैया लाल की- धारानौला में शुरु हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,देर रात तक रही भजनों की धूम

अल्मोड़ा:- रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति की ओर से धारानौला रामलीला मैदान में तीन दिवसीय बासल गोपाल जन्माष्टमी महेत्सव शुरु हो गया है| दिन भर…

ministriyal association
IMG 20190823 WA0427

अल्मोड़ा:- रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति की ओर से धारानौला रामलीला मैदान में तीन दिवसीय बासल गोपाल जन्माष्टमी महेत्सव शुरु हो गया है| दिन भर विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद देर सांय समारोह का उद्धाटन किया गया, युवा व्यवसाई अरुण वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे,जबकि संयोजक मनोज सनवाल, छात्र संघ अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी भी उद्घाटन समारेह में थे| इससे पूर्व मेहंदी व गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जबकि शाम को जन्माष्टमी पूजा के साथ ही भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया|उद्घाटन शकुनाखर के साथ हुआ|

IMG 20190823 WA0433
IMG 20190823 WA0431
advt hayat singh jemwal