सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट का निरीक्षण

लोहाघाट सहयोगी— मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद खण्डूरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनजीत सिंह को…

nirikshan


लोहाघाट सहयोगी— मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद खण्डूरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनजीत सिंह को अस्पताल में जनहित में सकारात्मक बदलाव हेतु निर्देशित किया।
लिंगानुपात के आंकड़ों के समुचित रखरखाव,चिकित्सालय परिसर में मानकों के अनुरूप स्वच्छता,टीबी लैब में कुल ओपीडी में से क्षय रोग के संभावित मामलों की स्लाइड बनवाने एवम प्रसव तथा प्रसवोत्तर कक्षों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।ओपीडी पंजीकरण 160 हुवा था,37 कार्मिको में से 35 उपस्थित थे एवम दो चिकित्सक स्वीकृत अवकाश में गए थे।कनिष्ट सहायक के बैठने हेतु स्थान तथा इ पर्ची बनाने हेतु आदेशित भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना औऱ उनको दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। उनके द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संक्षिप्त मूल्यांकन भी किया गया एवं उपलब्धियों पर संतोष वयक्त किया । उन्होंने अविलम्ब एक्स रे मशीन सुचारू करने हेतु भी निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ मंजीत सिंह ,डॉ एल एम रखोलिया,डॉ रविन्द्र,डॉ चित्रलेखा,हेम बहुगुणा,नवीन कनौजिया,जीवन बगौली, एल डी जोशी,मुकुल राय,शैलेश पांडे,नवीन ओली,राकेश पन्त,उमेश जोशी,निर्मल मुरारी,बृजमोहन , हरीश,रंजना, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

nirikshan2