चम्पावत टकाना बड़ोला में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ कृष्ण जन्म उत्सव

चम्पावत।काली कुमाऊं में प्रसिद्ध चम्पावत ढकना बडोला में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।…

cham1


चम्पावत।काली कुमाऊं में प्रसिद्ध चम्पावत ढकना बडोला में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कलश यात्रा छोलिया नृत्य श्याम राज मंदिर से टकाना बड़ोला पहुंची जहां पहुंचकर विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जय गोलज्यो जन्मभूमि कला मंच के मुखिया सुरेश राजन ने अपनी टीम के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाशित सिंह भंडारी,कार्यकर्ता विनोद चौधरी, छवि दत्त पांडे, सामक्षवा आर्य, बसंत सिंह, प्रकाश पांडे,कैलाश अधिकारी,अमरनाथ सकटा, भगवतशरण राय सहित आदि लोग मौजूद थे

cham2
cham3