ब्रेकिंग: दो नेपाली नागरिकों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने तीन नेपाली युवकों को लिया हिरासत में

बागेश्वर सहयोगीबागेश्वर के कठायतबाड़ा में एक घर की छत में दो नेपालियों के संदिग्ध अवस्था में शव मिले है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस…

बागेश्वर सहयोगी
बागेश्वर के कठायतबाड़ा में एक घर की छत में दो नेपालियों के संदिग्ध अवस्था में शव मिले है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला आज सुबह का है। जानकारी मुताबिक कठायतबाड़ा के पास दो नेपाली किराये में रहते है। आज सुबह कमरे के बाहर दोनों नेपालियों के शव मिले है। मृतकों की पहचान पदम बहादुर तथा एग्गी बहादुर के रूप में हुई है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इधर पुलिस ने आस पास के कई लोगों से मामले में पूछताछ करने के बाद तीन नेपाली युवकों को हिरासत में लिया है। ​