ऐतिहासिक भिंगराड़ा मेले का आगाज बृहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

लोहाघाट:- ऐतिहासिक भिंगराड़ा मेले का आगाज बृहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों एवं क्षेत्र की महिलाओं…

IMG 20190823 WA0060

लोहाघाट:- ऐतिहासिक भिंगराड़ा मेले का आगाज बृहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों एवं क्षेत्र की महिलाओं की झांकी रही।
लधियाघाटी क्षेत्र के व्यापारिक मेले भिंगराड़ा का शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने भिंगराड़ा रामलीला मैदान से भिंगराड़ा बाजार स्थित ऐड़ी बालकृष्ण मन्दिर तक 200मीटर लंबी कलश यात्रा निकाली। रामलीला से होते हुए कलश यात्रा आयोजन स्थल श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा के साथ विभिन्न वेशभूषाओं में सजे बच्चों और महिलाओं ने मनमोहक झांकी निकाल आयोजन में चार चांद लगाए। मेला आयोजन स्थल में साक्षी फाउंडेशन के संचालक स्वामी प्रेम सुगंध ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भिंगराड़ा मेला लधियाघाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत है और इस मेले को समृद्ध बनाने की जरूरत है|