अल्मोड़ा नगर का एक हिस्सा 24 घंटे से अंधेरे में

अल्मोड़ा- नगर के गोपालधारा क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप है| इस क्षेत्र में गुरुवार गिन भर बिजली गुल रह लेकिन शाम साढ़े…


अल्मोड़ा- नगर के गोपालधारा क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप है| इस क्षेत्र में गुरुवार गिन भर बिजली गुल रह लेकिन शाम साढ़े सात बजे लाइट आई तो लोगो को राहत मिली लेकिन तत्काल ही लाईट चली गई जो सुबह तक नहीं आई है| लोगों का कहना है कि लाइट नहीं होने से कई प्रकार की दिक्कतें आ रहीं हैं, रात भर क्षेत्रवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं|इधर ईई डीडी पांगती ने बताया कि सैकुड़ा बैंड के पास फाँल्ट की सूचना है जल्द ही आपूर्ति सुचारू हो जाएगी|