चलते वाहन की छत पर गिरा बोल्डर,वाहन क्षतिग्रस्त,बाल बाल बची सवारियां

बेतालघाट सहयोगी:- क्षेत्र के ऊँचाकोट बेतालघाट से रामनगर रोज की तरह चलने वाले वाहन टाटा सोमू संख्या UA-04D-0584 पर रामनगर जाते वक्त गजार गांव के…

बेतालघाट सहयोगी:- क्षेत्र के ऊँचाकोट बेतालघाट से रामनगर रोज की तरह चलने वाले वाहन टाटा सोमू संख्या UA-04D-0584 पर रामनगर जाते वक्त गजार गांव के पास पहाड़ी से आये भारी पत्थर गिर गये| घटना में गाड़ी की छत, शीशे व बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि व पथर गाड़ी के आगे बोनट में गिरा इस लिए गाड़ी चालक व यात्री सुरक्षित बच गई है| हादसा टलने से सभी ने राहत की सांस ली है|