पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज में कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन,कला संकाय के परीक्षाफल घोषित करने और सभी विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग

पिथौरागढ़ सहयोगी। एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने और स्नातक स्तर पर कला संकाय के परीक्षाफल घोषित करने की मांग को…

p2

पिथौरागढ़ सहयोगी। एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने और स्नातक स्तर पर कला संकाय के परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर कुलपति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र नेता दीपक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द परीक्षाफल घोषित हो, जिससे कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को बाद में समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की ताकि सीमांत क्षेत्र के एकमात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी अध्ययन करने से छात्र वंचित न रह जाएं। छात्र नेता मुकेश मेहता व यश लुंठी ने कहा कि सभी संकायों में सीटें बढ़ाई जानी चाहिए। छात्र नेत्री सोनी पिपलिया व योगेश सौन ने कहा कि छात्र हितों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में ऋषभ कल्पासी, अंकुर महर, अभिषेक कोहली, प्रदीप मेहता, बिट्टू मेहता, शुभम कापड़ी व गुलशन मेहता समेत अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे।