लो पंचायत की आरक्षण की अंतरिम सूची के लिए और करना होगा इंतजार,गुरुवार को भी जारी नहीं हुई सूची, अब 27 अगस्त की सूचना पढ़े पूरी खबर

डेस्क। ग्राम सरकारें कही जाने वाली पंचायत चुनावों की आरक्षण की अनंतरिम सूची के लिए संभावित प्रत्याशियों और जनता को और इंतजार करना पड़ सकता…

डेस्क। ग्राम सरकारें कही जाने वाली पंचायत चुनावों की आरक्षण की अनंतरिम सूची के लिए संभावित प्रत्याशियों और जनता को और इंतजार करना पड़ सकता हे। गुरुवार की दी गई तिथि को भी सूची जारी नहीं होने से सूची का इंतजार कर रहे संभावित प्रत्याशी आज भी निराश रहे। नई सूचना के मुताबिक अब 27 अगस्त को अंतरिम सुची का प्रकाशन होगा|27 व 28 यानी एक दिन ही आपत्तियों के लिए मिलेगा| निस्तारण 29 से 30 अगस्त तक किया जाएगा| अंतिम प्रकाशन 31 को होगा एक सितंबर को आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन को भेजा जाएगा| प्रदेश में छह हजार से अधिक ग्राम पंचायतें 95 से अधिक ब्लॉक और 12 जिलापंचायत अध्यक्षों के आरक्षण प्रक्रिया की सूची का इंतजार लोग कर रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में ही 11 ब्लॉक प्रमुख, 46 जिलापंचायत और 1165 के करीब ग्राम पंचायतों को आरक्षण की अंतरिम सूची का इंतजार है। इस अंतरिम सूची के आने के बाद आपत्तियों के निस्तारण के लिए भी लोगों को समय देना है। पहले इस सूची का प्रकाशन शनिवार 17 अगस्त को होना था। अंतिम क्षणों में इसे 20 अगस्त तक विस्तारित कर दिया गया था। मंगलवार 20 अगस्त को अंतिम समय में इसे बढ़ाकर 22 अगस्त कर दिया गया था। लेकिन गुरुवार 22 अगस्त को भी सूची जारी नहीं हो पाई।
यहां देखें सूची

order pan