30 अगस्त को यहां होगा पेंशन अदालत का आयोजन, पेंशन संबंधित शिकायतों का होगा निस्तारण

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जनपद कोषागार स्तर पर आगामी 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक पेंशन अदालत आयोजित…

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जनपद कोषागार स्तर पर आगामी 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक पेंशन अदालत आयोजित कराई जायेगी। मुख्य कोषाधिकारी मोहम्मद गुलफाम ने सभी राजकीय पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों से अपील की है कि वे अपनी पेंशन सम्बन्धी शिकायत लिखित रूप में साक्ष्य सहित प्रत्येक दशा में 27 अगस्त तक सम्बन्धित कोषागार में प्रेषित कर दे। कहा कि 27 अगस्त के बाद प्राप्त होने वाली शिकायतों पर पेंशन अदालत में विचार नहीं किया जायेगा। इसके अलावा सभी पेंशनर अथवा उनके प्रतिनिधि अपना पक्ष रखने के लिए पेंशन अदालत में मौजूद रहें।