शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को डीएम ने शिक्षा विभाग के अफसरों को दिये कड़े निर्देश, कलक्ट्रेट में शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक

अल्मोड़ा। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ अवस्थापना कार्यों व अन्य सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। यह बात डीएम नितिन सिंह…

अल्मोड़ा। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ अवस्थापना कार्यों व अन्य सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। यह बात डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आज कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान विद्यालयों में छात्र संख्या, विद्यालयों की मरम्मत, भवनों की स्थिति, शौचालयों की स्थिति, पेयजल—विद्युत संयोजन, कीचन, स्टोर व एलपीजी की स्थिति आदि की समीक्षा की। डीएम ने शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन के लिए सीईओ जगमोहन सोनी को निर्देश दिये कि शिक्षक विहीन विद्यालयों मे अन्य विद्यालयों से शिक्षकों की व्यवस्था की जाय ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो। जर्जर व जीर्ण-शीर्ण स्थिति वाले विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गठित कमेटी की संस्तुति के बाद करवा दी जाय। उन्होंने कई विद्यालयों के भवन पूर्ण होने के पश्चात भी विभाग को हस्तान्तरित नहीं हो रहे है इसके लिये कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि थर्ड पार्टी निरीक्षण के बाद उन्हें हस्तान्तरित कर दिये जाये। कहा कि कुछ विद्यालयों में भूमि हस्तान्तरण के मामले भी संज्ञान में आ रहे है इसके लिये सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि जो विद्यालय बन्द पड़े हैं उन्हें किसी अन्य विभाग को हस्तान्तरित करें ताकि उनका सदुप्रयोग हो सके। शौचालय विहीन विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रस्तावित कराने तथा इसे एक अभियान के रूप से चलाये जाने को निर्देशित किया। लघु मरम्मत के कार्योे को आपदा मद में लेकर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। इस दौरान जल संस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी पेयजल व विद्युत विहीन स्कूलों की सूची वाले विद्यालयों में यथाशीध्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ मनुज गोयल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, सीईओ जगमोहन सोनी, सीएमओ डॉ विनिता शाह, डीईओ माध्यमिक एचबी चंद, डीईओ बेसिक आरएस यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान केएस खाती, अधिशासी अधिकारी विद्युत डीडी पांगती, विनोद राठौर के अलावा उपशिक्षाधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।