ओपन हाउस कार्यक्रम के तहत रैमजे इंटर कॉलेज में छात्रों को किया गया जागरूक, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अल्मोड़ा। संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति के सहयोग से कार्य कर रही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा आज रैमजे इण्टर कॉलेज में ओपन हाउस कार्यक्रम का…

अल्मोड़ा। संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति के सहयोग से कार्य कर रही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा आज रैमजे इण्टर कॉलेज में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें टीम द्वारा स्कूल के समस्त अध्यापकों—छात्रों को नैतिक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक मूल्यों से अवगत कराया गया। साथ ही बाल अधिकार जागरूकता, हेल्पलाइन नम्बर 1098 की जानकारी, ड्रग माफिया नशाखोरी व उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जागरूक किया। बच्चों के हित में स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की। चाइल्ड लाइन 1098 के केंद्र समन्वयक संतोष कुमार जोशी द्वारा बच्चों को बताया किसी भी समस्या के सामने आने पर बिना डरे हुए प्रशासन, पुलिस तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं की मदद ले। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनय विल्सन, अध्यापक महिपाल सिंह, श्वेता, विवेक समेत चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक संतोष कुमार जोशी, चंदन सिंह, गिरीश चंद्र आदि मौजूद थे।