ब्रेकिंग- आराकोट उत्तरकाशी में आपदा राहत में लगा हेलीकाप्टर क्रैस, पायलट सहित तीन लोग थे सवार

डेस्क -उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र बड़ी खबर आराकोट से आ रही है यहांआपदा पीड़ितों के रेस्क्यू कार्य करने में जुटे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया…

IMG 20190821 WA0017
IMG 20190821 WA0013

डेस्क -उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र बड़ी खबर आराकोट से आ रही है यहांआपदा पीड़ितों के रेस्क्यू कार्य करने में जुटे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया ।
पता लगा है कि हैलीकॉप्टर तार से टकराने के कारण क्रैश हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई| हेलीकाप्टर में हेरिटेज कंपनी का प्राइवेट हेलिकॉप्टर है जो मोलड़ी में राहत कार्य की सामग्री पहुंचाने का कार्य कर वापिस लौट रहा था इसमे दो पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई|
हेलीकाप्टर के क्रैश होने के बाद नदी में गिरने की खबर आ रही है। घटना में पायलट राजपाल, कोपायलट कप्ताल लाल व स्थानीय निवासी रमेश की मौत हो गई मोलड़ी में आपदा राहत राशि वितरित कर लौट रहा था|

IMG 20190821 WA0019
IMG 20190821 WA0012