टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,20 मीटर बहा सड़क का हिस्सा

टनकपुर सहयोगी | टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में बस्टिया से तीन किलोमीटर दूर सड़क का एक हिस्सा 20 मीटर का हिस्सा पहाड़ी के नीचे गिर…

IMG 20190821 WA0000

टनकपुर सहयोगी | टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में बस्टिया से तीन किलोमीटर दूर सड़क का एक हिस्सा 20 मीटर का हिस्सा पहाड़ी के नीचे गिर से बह गया जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई वहीं कोतवाल धीरेन्द्र कुमार एवं सीओ विपिन चन्द्र पंत एसडीएम दयानंद सरस्वती तहसीलदार खुशबू पांडे ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया| उनके निर्देश पर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है और पर्वतीय क्षेत्र से यातायात न करने की अपील की वहीं रूट को फिलहाल हल्द्वानी होते हुए को डायवर्ट कर दिया गया है वहीं दो दिन बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकती है |
वहीं ककराली गेट पर भी आवागमन बंद कर दिया गया है|

IMG 20190821 WA0001