विश्व फोटोग्राफी डे के अवसर पर अल्मोड़ा में आयोजित हुई फोटोवॉक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में उदयशंकर फोटोग्राफी एकेडमी अल्मोड़ा के तत्वाधान में बड़े उत्साह से नगर के फोटोग्राफरों ने 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया,…

photo-uttranews

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में उदयशंकर फोटोग्राफी एकेडमी अल्मोड़ा के तत्वाधान में बड़े उत्साह से नगर के फोटोग्राफरों ने 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया, इस मौके पर तमाम फोटोग्राफर एकत्रित हुए और सुबह 7 बजे से नन्दादेवी मन्दिर से गजे घले पार्क कैंट तक एक फोटोवॉक का आयोजन किया, जिसमें पूरे नगर में भ्रमण कर दर्जनों फोटोग्राफरों ने अल्मोड़ा नगर की संस्कृति और इतिहास को समझते हुए नगर की तस्वीरें ली, इस दौरान बच्चो से लेके बुज़ुर्गों का उत्साह देखने लायक था। फोटो वाक के दौरान अल्मोड़ा के हेरिटेज वॉक को भी फोटोग्राफ किया गया।
इस कड़ी में शाम को हिमालयन ज़ेफर आर्ट गैलरी में फ़ोटो टॉक का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के उभरते हुए छायाकारों व वरिष्ठ छायाकारों ने प्रतिभाग किया। फोटो टॉक में छायाकारों ने स्लाइड शो के माध्यम से अपने चुनिंदा फोटो को दिखाया व उन फोटोग्राफ्स पर छायाकारों ने आपस में चर्चा की। कई युवा फोटोग्राफर जिन्होंने फोटोग्राफी को कैरियर के तौर पर अपनाया है उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी से जुड़े छायाकारों ने बताया कि वो आने वाले समय पर फोटोग्राफी व कला जुड़ी गतिविधियों के प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। भविष्य में फोटोग्राफी व कला से जुड़ी गतिविधियों को उदयशंकर अकादमी अल्मोड़ा में आयोजित करने की बात की गई इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनमोहन चौधरी,अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मिराल, सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष चेतन कपूर, संयुक्त सचिव नीरज पांगती, विभा बिष्ट, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, गोकुल शाही,डिजाइनर देवेश बिष्ट, वैभव जोशी, मीडिया मैनेजर डी एस सिजवाली रोहित भट्ट व युवा फोटोग्राफर समृद्ध सती, जाफर खान, गौरव कोरंगा, देव सिंह, रचित साह, जीत उपाध्याय, अजयमित्र सिंह बिष्ट, विकास मेहरा, यश चौधरी, ईश्वर चौधरी, सौरभ पाण्डेय,अंशु पांडे, रमीज खान, रचित सिंह,पूजा मेहरा,कुमकुम, कमल राणा, प्रदुम्न रावत, व कमल जोशी,आशीष जोशी, भोली पंत, अशोक पंत, दीप वर्मा, ओमी बुदाथोकी व अन्य लोग उपस्थित थे।

यदि आप उत्तरान्यूज के अपडेट्स व्हटशप पर पाना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें, यदि आप व्हटशप पर पहले से ही जुड़े हैं तो इस मैसेज को इग्नोर करें।
लिंक यहां​ दिया जा रहा है।

https://chat.whatsapp.com/BDrlWXViwAbD7cAU01Cd4H