अपील: लापता युवक की खोजबीन में करें मदद, इस परिवार को आपकी मदद की दरकार

डेस्क। पिथौरागढ़ जिले के डांगटी गांव निवासी शैलेंद्र उर्फ भोपिया पुत्र स्व खुशाल राम उम्र 22 साल बीते 5 अगस्त की सुबह घर से अचानक…

lapta dddd
lapta dddd

डेस्क। पिथौरागढ़ जिले के डांगटी गांव निवासी शैलेंद्र उर्फ भोपिया पुत्र स्व खुशाल राम उम्र 22 साल बीते 5 अगस्त की सुबह घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने कुछ​ दिनों तक आस पास के गांवों, रिश्तेदारों व जिला मुख्यालय में खोजबीन की लेकिन लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। आहत परिजन शैलेंद्र की खोजबीन के लिए दर—दर भटक रहे है। लापता युवक के भाई भरत लाल ने बताया कि कुछ समय से शैलेंद्र की तबीयत सही नहीं चल रही है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। 5 अगस्त को वह सभी घर से बाहर थे घर में सिर्फ उनकी मां थी। इस दौरान शैलेंद्र अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा थाने व चौकियों में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज करायी है। साथ ही परिजन खुद भी ढूढ़खोज में लगे हुये है। शैलेंद्र के लापता होने के बाद से परिजन काफी परेशान है। युवक ने काले रंग की लोअर तथा हल्की पीले रंग की चैक वाली कमीज पहनी है। उत्तरा न्यूज टीम इस परिवार की ओर से आप सभी से अपील करती है कि अगर आपको कहीं भी यह युवक दिखायी दे तो नीचे दिये गये नंबरों या अपने नजदीक के थाना, चौकी या पटवारी क्षेत्र में सूचित करने का कष्ट करें। आपकी एक मदद इस परिवार की खुशियों को वापस लौटा सकती है।

संपर्क नंबर—
7055365464, 9837454043, 9456550163