इस तिथि तक सीटीईटी परीक्षा के लिए कर सकते है आनलाइन आवेदन, 8 दिसंबर को देशभर में होगी परीक्षा, पढ़े पूरी खबर

डेस्क। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार देशभर में 8 दिसंबर को परीक्षा…

डेस्क। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार देशभर में 8 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थी 18 सितंबर तक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। सीबीएसई की ओर से आवेदनों में सुधार के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर की तिथि​ निर्धारित की है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर तथा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तय की गई है। बता दे कि सीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किये जाते है। जिमसें सीटीईटी प्रथम का आयोजन प्राइमरी स्तर तथा सीईटीई द्वितीय के लिए जूनियर हाईस्कूल स्तर तक के लिए होता है। प्रदेश में यह परीक्षा के चार केंद्रों देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की और श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रथम पेपर के लिए 700 तथा प्रथम व द्वितीय दोनों के लिए 1200 का शुल्क चुकाना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनु​सूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रथम पेपर के लिए आवेदन शुल्क 350 जबकि प्रथम व द्वितीय दोनों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।