ऊंची दुकान फीका पकवान:आदर्श नाम के इंटर काँलेज में शिक्षक ही नहीं

भिकियासैंण. चमकदार साइन बोर्ड में आदर्श इंटर कालेज कहलाने वाले आदर्श राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में जनता को नारों के बीच उलझा कर शिक्षा दीक्षा…


भिकियासैंण. चमकदार साइन बोर्ड में आदर्श इंटर कालेज कहलाने वाले आदर्श राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में जनता को नारों के बीच उलझा कर शिक्षा दीक्षा दिए जाने का काम किया जा रहा है. इस विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित रिक्त शिक्षकों के पदों पर तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने तहसील में धरना देकर तीन सप्ताह में नियुक्ति न होने पर जन आन्दोलन का ऐलान किया है |


शुक्रवार को राइका भिकियासैंण में आपात बैठक कर विद्यालय में जीव विज्ञान , भौतिक व रसायन विज्ञान, हिन्दी , संस्कृत , अर्थशास्त्र , अंग्रेजी सहित प्रधानाचार्य की तैनाती नहीं होने से विद्यालय की दुर्दशा पर चिंता जताते हुये कहा प्रवक्ताओं के नहीं होने से नगर के विद्यालय को छोड़कर दूसरे विद्यालयों में इण्टर साइंस पढ़ने जाना पढ़ रहा है | आदर्श विद्यालय के नाम पर नौनीहालों का भविष्य चौपट हो रहा है | अनेकों बार शासन से गुहार के बाद निराकरण न होने से आन्दोलन के शिवाय कोई रास्ता नहीं है |

बैठक के बाद अभिभावकों ने तहसील पहुचकर सांकेतिक धरना देकर प्रभारी नायब तहसीलदार एमसी तिवाड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमें चेतावनी दी है तीन सप्ताह में कोई सुनवाई न होने पर आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा ,ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्करपाल बिष्ट , रमेश चंद्र , शंकर फुलारा , मदन मेहरा , लीला बिष्ट , चंद्रशेखर , कमलापति , सुंदरसिंह , उमेश नैलवाल , माया , धर्मा , गीता , प्रेमसिंह , दलीपसिंह, दिग्मबरसिंह ,आरिफ , बसन्ती , कमला , तारादत्त , दिनेश नैनवाल , ममता बिष्ट आदि शामिल हैं.