ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने झटके दो स्वर्ण व दो रजत, अदिति बनी टूर्नामेंट ऑफ़ प्लेयर

डेस्क। 13 से 18 अगस्त तक पंचकुला में चल रहे योनेक्स सनराइज कृष्णा खेतान आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाडियों ने शानदार…

team 1

डेस्क। 13 से 18 अगस्त तक पंचकुला में चल रहे योनेक्स सनराइज कृष्णा खेतान आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। महिला एकल में अदिति भट्ट ने स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में अदिति ने उत्तराखंड की ही उन्नति बिष्ट को कड़े मुकाबले में 22-20, 13-21 व 22 -20 से हराकर एकल ख़िताब जीत लिया। उन्नति बिष्ट को रजत पदक प्राप्त हुआ। सेमी फाइनल में अदिति ने दिल्ली की अशी रावत को 21-15, 14-21 व 21-16 से हराया था। उन्नति बिष्ट ने सेमी फाइनल में गुजरात की तसनीम मीर को 18-21, 21-7 व 21-16 से हराया था। महिला युगल में भी अदिति भट्ट ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर दोहरे ख़िताब पर कब्जा किया। फाइनल में अदिति ने अपनी जोड़ीदार गोवा की तनीषा क्रेस्तो के साथ खेलते हुए दिल्ली की ख़ुशी गुप्ता व एयर इंडिया की द्रिथी यतीश को 17-21, 21-19 व 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सेमी फाइनल में अदिति की जोड़ी ने दिल्ली की श्रुति मिश्रा व दम्रि​धि सिंह की जोड़ी को 23-25, 21-14 व 21-8 से हराया था। मिश्रित युगल में ध्रुव रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। फाइनल में ध्रुव रावत  एयर इंडिया की तृषा हेगड़े की जोड़ी को हार का सामना  करना पड़ा। उनको एयर इंडिया के इशान भटनागर व गोवा की तनिषा क्रेस्तो की जोड़ी ने 20-22, 21-16 व 21-13 से हरा दिया। सेमी फाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने तेलंगाना के सतीश कुमार व कर्नाटक के रम्या सीवी को 23-21 व 21-13 से आसानी से हराया था। पहले राउंड में ध्रुव की जोड़ी टूर्नामेंट की नंबर एक जोड़ी को अपसेट किया था। उन्होंने तेलंगाना के नवनीत बोक्का व सहिति बंदी की जोड़ी को 23-21 व 21-20 से हराया था। उत्तराखंड की स्नेह एअज्वर भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल तक पहुची थी। अदिति, उन्नति व ध्रुव के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की  अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार प्रदर्शन ने  उनको तथा उनके कोच डीके सेन को बधाई प्रेषित की है।