रुद्राक्ष वन विकसित करने की अनोखी पहल,अल्मोड़ा के आटी गांव में लगाए गए एक हजार पौधे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड में पावन रुद्राक्ष पौध लगाने की और रुद्राक्ष वन विकसित करने की अनोखी पहल शुरू हुई है। पौधारोपण का…

basant2p

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड में पावन रुद्राक्ष पौध लगाने की और रुद्राक्ष वन विकसित करने की अनोखी पहल शुरू हुई है। पौधारोपण का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी सिविल केएस रावत, उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका और इंटेक संस्था की डायरेक्टर डॉ रितु सिंह ने किया। इस मौके पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इससे देव् भूमि में धार्मिक पर्यटन का विकास होगा और क्षेत्र को विशेष पहचान मिलेगी।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के समीप बसे आटी गांव में नमामि गंगे के अंतर्गत इंटेक संस्था नई दिल्ली द्वारा एच्. सी. एल के सहयोग से गांव की 4 हेक्टेयर सार्वजनिक बंजर भूमि पर 1000 रुद्राक्ष का पौधारोपड़ किया जा रहा है। यह अनोखी पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव वालों का कहना है कि रुद्राक्ष वन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के लिए हम आशान्वित हैं।
ग्रामीणों के साथ बैठक में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी सिविल केएस रावत ने कहा कि यह पूरे उत्तराखंड के लिए अनोखी पहल है। इससे आटी गांव राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र में आ जायेगा। उन्होंने फलदार पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने की अपील की और विभाग द्वारा अखरोट व तेजपात के पौधों को उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया। इंटेक संस्था की डायरेक्टर डॉ रितु सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय प्रयास है, इन्हें बचाने में हर किसी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बाजार में आधे से अधिक रुद्राक्ष नकली हैं। यह संस्थान का गौरव है जो इस पवित्र वन को बनाने में अपना सहयोग दे रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका गर्ब्याल ने कहा कि यह कार्य पूरे राज्य के लिए एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने क्षेत्र में पावन रुद्राक्ष के वन को लगाए जाने पर इससे जुड़े सभी संस्थानों की सराहना की। कहा कि यह क्षेत्र जागेश्वर धाम से जुड़ा है जो क्षेत्रीय जनता के लिए एक सौभाग्य की बात है जिसे भविष्य में एक रोजगार की दृष्टि से भी देखा जा सकता है। इस वन की देख-रेख सुचारू होने पर यहां पर्यटकों की आवाजाही भी काफी अच्छी होगी और क्षेत्र के लिए एक अच्छा संदेश जाएगा।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पांडेय व रमेश मुमुक्षु ने बताया कि हमारे गांव में रुद्राक्ष का वन विकास होना गौरव की बात है।
इस मौके पर इंटेक से देवेंद्र रावत, हिमाल संस्थान के अध्यक्ष रमेश मुमुक्षु, व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, समाजिक कार्यकता गोबिंद गोपाल, अनिला पंत, पुष्पा पुनेठा, राजेंद्र सिंह, भुवन पांडे, जीवानंद पांडे, बसंत पांडे, मनोज गोस्वामी, प्रेम पांडे, दीप चंद्र पांडेय, पुष्प पांडेय, माया पांडेय, विमला पांडेय, आशा पांडेय सहित समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन बसंत पांडेय ने किया।

basant p 1