अल्मोड़ा खेल कार्यालय में अनियमितता: जिला खेल अधिकारी व दो कर्मचारियों का वेतन रोका

अल्मोड़ा- प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निरीक्षण में जिला खेल-कूद कार्यालय के अभिलेखों एवं बिलों का निरीक्षण कर उसमें अनियमितताएं पाई.प्रभारी डीएम ने बताया कि…


अल्मोड़ा- प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निरीक्षण में जिला खेल-कूद कार्यालय के अभिलेखों एवं बिलों का निरीक्षण कर उसमें अनियमितताएं पाई.
प्रभारी डीएम ने बताया कि परियोजना निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में एक जाॅच कमेटी गठित कर दी गयी है जो अपनी रिर्पोट यथा शीघ्र प्रस्तुत करेगी। इस कमेटी में परियोजना निदेशक डीआरडीए के अलावा मुख्य कोषाधिकारी एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी को नामित किया गया है।


प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि जिला क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा सहित कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक भगवती प्रसाद गौड, कम्प्यूटर आपरेटर जसवन्त सिंह के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गयी है। उन्होंने बताया विगत लम्बे समय से इस कार्यालय की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी।