बड़ी खबरः भवाली सैनेटोरियम व नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल की हालत सुधारे सरकार

नैनीताल :- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने सरकार से नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल और भवाली सैनेटोरियम की हालत को तीन माह में सुधारने को कहा है…


नैनीताल :- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने सरकार से नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल और भवाली सैनेटोरियम की हालत को तीन माह में सुधारने को कहा है ।

नैनीताल निवासी दीपक रूवाली की सन 2009 में नैनीताल के अस्पतालों की दुर्दशा को लेकर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आज वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने भवाली के टी.बी.सैनेटोरियम को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के आदेश दिए है । न्यायालय ने स्थानित बी.डी.पाण्डे अस्पताल में महिला रोग और हृदय रोग विशेसज्ञ भी नियुक्त करने को कहा है