ब्रेकिंग: सड़क से पत्थर हटा रहा लोनिवि कर्मी के ऊपर गिरा मलबा व पत्थर, घायल

बेतालघाट राजेश पंत मूसलाधार बारिश के चलते जगह—जगह घटनाये सामने आ रही है। ताजा मामला नैनीताल जिले के दुदोली का है। जहां एक पीडब्ल्यूडी का…

बेतालघाट राजेश पंत

मूसलाधार बारिश के चलते जगह—जगह घटनाये सामने आ रही है। ताजा मामला नैनीताल जिले के दुदोली का है। जहां एक पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी मलबे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी मुताबिक लोनिवि कर्मी रोपा निवासी गोपाल दत्त बलोदी बेतालघाट—गरमपानी मोटर मार्ग में दुदोली के पास पहाड़ी से सड़क पर गिरे पत्थर को हटा रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा व कई पत्थर उनके उपर गिर गये। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद बीडीओ बेतालघाट व अन्य लोग के सहयोग से घायल को मैक्स वाहन से खैरना हॉस्पिटल लाया गया। घायल कर्मी के हाथ तथा पैर में अधिक चोट बतायी जा रही है। घावों से काफी अधिक रक्त बह रहा है। गोपाल दत्त लोनिवि में गैंगमेट के पद पर कार्यरत है। लोगों ने कहा कि वह डयूटी के मामले में पाबंद कर्मी है। वह हर मौसम में अपनी डयूटी में तैनात रहते है।