बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्थगन प्राप्त करने वाले दो नामजदों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

अल्मोड़ा। लंबे समय से फरार चल रहे बलात्कार के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार ​कर लिया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार…

अल्मोड़ा। लंबे समय से फरार चल रहे बलात्कार के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार ​कर लिया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार तलाश में जुटी थी। आखिरकार आज आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नारायण सिंह ने बताया की पीड़िता द्वारा दिनांक 8 जुलाई को राजस्व क्षेत्र ऐरोड़ में धारा 376/354/504/506 के तहत किशन​ सिंह व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना राजस्व क्षेत्र से स्थानान्तरित होकर एसएसआई बसंती आर्या को सुपुर्द की गई। विवेचना से विशन सिंह मेहरा पुत्र हिम्मत सिंह मेहरा निवासी ऐरोड़ पंतकोटली रानीखेत के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्य पाये जाने पर एसएसआई बसंती आर्या द्वारा आज आरोपी को बलना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार के आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य दो नामजदों द्वारा उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त करने के कारण अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।