अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में खैरना के पास सड़क में बोल्डर गिरने का फर्जी वीडियो वायरल, लोग असमंजस में

अल्मोड़ा। बीते दो दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर बरस रही है। जगह—जगह भूस्खलन व पहाड़ दरकने की घटनाये सामने…

अल्मोड़ा। बीते दो दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर बरस रही है। जगह—जगह भूस्खलन व पहाड़ दरकने की घटनाये सामने आ रही है। इधर अल्मोड़ा—हल्द्वानी में खैरना के पास पहाड़ से मलबा आने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है। आज सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है। जिसमें पहाड़ से काफी बड़े—बड़े बोल्डर गिरते नजर आ रहे है। हालांकि मामले की पुष्टि के लिए नैनीताल आपदा कंट्रोल रूम में संपर्क किया गया तो आज अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाइवे में कहीं पर भी मलबा व बोल्डर आने की सूचना से मना किया गया। यहां तक की यातयात के लिए रूट भी डायवर्ट नहीं किया गया है। हाइवे में यातायात सुचारू है। इधर वीडियो वायरल होने से लोग असमंजस की स्थिति में रहे। बता दे कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश से गाड़— गधेरे उफान पर है। पहाड़ों पर यात्रा करना इस बीच किसी व्यक्ति के लिए खतरे से कम नहीं है।