खराब मौसम:- पिथौरागढ़ में भी विद्यालयों में सोमवार को रहेगा अवकाश, कैलाश मानसरोवर यात्रा भी रोकने के आदेश

पिथौरागढ़ सहयोगी:- मौसम के अलर्ट और लगातार बारिश को देखते हुए पिथौरागढ़ में भी प्रशासन ने सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है| डीएम…

पिथौरागढ़ सहयोगी:- मौसम के अलर्ट और लगातार बारिश को देखते हुए पिथौरागढ़ में भी प्रशासन ने सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है| डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने आंगनबाड़ी समेत कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को अवकाश के आदेश दिए हैं। जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है। मौसम के अलर्ट के चलते डीएम ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों को भी यात्रा नहीं करने तथा अपने कैंपों में ही रूकने के निर्देश दिये है।