उत्तरकाशी में बारिश का कहर, गाड़—गधेरे उफान पर, देखे वीडियो

डेस्क। उत्तरकाशी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। ​लगातार हो रही बारिश से गाड़ गधेरे पूरी तरह उफान पर है। नदियों का…

डेस्क। उत्तरकाशी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। ​लगातार हो रही बारिश से गाड़ गधेरे पूरी तरह उफान पर है। नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। जिले के मोरी तहसील में टोंस नदी पर पूरी तरह उफान पर है। जिससे न​दी के आस पास के रिहायसी इलाकों में खतरा पैदा हो गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर से लोगों में दहशत का माहौल है। राहत एवं बचाव के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी टोंस नदी की वीडियो देखे….