रानीखेत में हुई कुविवि की क्रास कंट्री चैंपियनशिप, एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी ने महिला व पीजी कालेज पिथौरागढ पुरुष वर्ग में कब्जाई ट्राफी

रानीखेत सहयोगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की अंतर महा विद्यालय क्रास कंटी प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी व पुरुष वर्ग का पीजी…

रानीखेत सहयोगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की अंतर महा विद्यालय क्रास कंटी प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी व पुरुष वर्ग का
पीजी कालेज पिथौरागढ ने अपने नाम किया। जबकी महिलाओ में पीजी कालेज पिथौरागढ व पुरुषो में एसएसजे परिसर अल्मोडा उप बिजेता बने। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. केएस राणा व क्षेत्रीय विधायक करन माहरा थे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों से आये 80 महिलाओं व 103 पुरुषो सहित 183 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया।
राजकीय पीजी कालेज रानीखेत में कुमाऊ विश्व विद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रास कंटी चैम्पीयाषिप प्रतियोगिता 2019 के प्रतिभागियों की वर्ग वार दौड सुबह शुरु हुई। जिसे कालेज प्राचार्य डा. पीके पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रतियोगीता के महिला वर्ग में एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के प्रतिभागियो ने अपना जलवा बिखेरते हुवे प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी में कब्जा किया। जबकी पीजी कालेज पिथौरागढ
उप विजेता बना। पुरुष वर्ग में पीजी कालेज पिथौरागढ के प्रतिभागीयो ने जीत हासिल कर ट्राफी में कब्जा कियां जबकी एसएसजे परिसर अल्मोडा उप विजेता बना। समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपती प्रो. केएस राणा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के खिलाडियो को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगीता में डीएसबी परिसर नैनीताल, एसएसजे परिसर अल्मोडा सहित बारह महाविद्यालयो से आये 80 महिलाओ व 103 पुरुषो सहित कुल 183 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रभात द्विवेदी ने किया।
समारोह में डा. नागेन्द्र शर्मा, सुरेश पांडे, विजेन्द्र चौधरी, लियाकत अली, महिराज माहरा, डा. रुची साह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के मध्य सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किये गये थे।