ब्रेकिंग- पंचायतो के आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन की ऩई तिथि हुई जारी इस तिथि को होगी आरक्षण सूचियों का प्रकाशन

डेस्क:- पंचायत चुनावों के आरक्षण के अनंतिम सूची प्रकाशन की तिथि तय हो गई है अब 20 अगस्त को सूची का सूची का प्रकाशन होगा,…


डेस्क:- पंचायत चुनावों के आरक्षण के अनंतिम सूची प्रकाशन की तिथि तय हो गई है अब 20 अगस्त को सूची का सूची का प्रकाशन होगा, अगले दो दिन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा|30 अगस्त को आरक्षण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा| प्रभारी सचिव डा़ रंजीत कुमार सिंहा ने सभी जिलाधिकारियों व पंचायतीराज निदेशालय को परिपत्र भेजकर ऩए कार्यक्रम की जानकारी दी है|
यहां देखें पूरा कार्यक्रम

IMG 20190817 WA0034