जीजीआईसी की छात्राओं व शिक्षिकाओ ने सैनिको को बांधी राखी

रानीखेत:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओ ने सैनिकों को राखियां बांधी तथा…

IMG 20190816 WA0075

रानीखेत:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओ ने सैनिकों को राखियां बांधी तथा देश भक्ति के गीत गाये। इस अवसर पर शिक्षिका मिनाक्षी उप्रेती जोशी, विशोला देवी, सुनीता बोरा, कंचन रावत, रेनू मठपाल सहित छात्र छात्राये व सैनिक मौजूद थे।

IMG 20190816 WA0074
IMG 20190816 WA0072