राज्य सभा सांसद ने केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केन्द्र सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक…

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केन्द्र सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत शिक्षा को मंहगी करने की कोशिश की जा रही है।
अल्मोड़ा में मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा अब सरकार की नीति को मुंह चिढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीएसई के फीस स्ट्रक्चर में काफी वृद्धि कर चुकी है और सरकार के इस निर्णय से वंचित तबका गहरे सदमे में है और एक प्रकार से वह महंगी हो चुकी शिक्षा को ले पाने में असमर्थ साबित होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है।