दुस्साहस- स्कूल के चौकीदार की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या,क्षेत्र में दहशत का माहौल

लोहाघाट सहयोगी। चम्पावत जिले के सुदूर सीमा से लगे पुलहिंडोला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला के चौकीदार की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर…

लोहाघाट सहयोगी। चम्पावत जिले के सुदूर सीमा से लगे पुलहिंडोला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला के चौकीदार की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। मृतक के बेटे अरुण कुमार ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पंचेश्वर में शिकायत दी है। लोगों को दहशत में डाल देने वाली यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है|
जानकारी अनुसार पुलहिंडोला के राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत चौकीदार रमेश वाल्मीकि को बुधवार की शाम छः बजे स्कूल कैम्पस के आवास में प्रकाश सामंत गांव खेतसारी ने कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। शरीर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए थे।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पंचेश्वर पुलिस भी मौके पहुंच गई ।देर रात शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए सुबह लोहाघाट अस्पताल लाया गया।गुरुवार शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया,तथा कुल्हाड़ी को बरामद कर फोरेंसिक लैब रुद्रपुर भेजा जाएगा।
पुलिस ने धारा 302,एससीएसटी एक्ट 3(2)(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।