मसूरी के सेंट जार्ज कॉलेज में आयोजित हुई वादविवाद प्रतियोगिता 16 विद्यालयों के 96 प्रतिभागियों ने लिया भाग

डेस्क— मसूरी के प्रसिद्ध सेंट.जार्ज कॉलेज में 41वीं ब्रदर जे जी मास्टरसन और 43वीं ब्रदर सी जे बर्गिन मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।…

devate2

डेस्क— मसूरी के प्रसिद्ध सेंट.जार्ज कॉलेज में 41वीं ब्रदर जे जी मास्टरसन और 43वीं ब्रदर सी जे बर्गिन मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के कुल 96 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन सेंट.जार्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर टॉमी वर्गीस और सेंट एग्नस स्कूल अल्मोड़ा के संयोजक राहुल आर पंत ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन समारोह में ओपोयी नामक स्टार्ट-अप की सह-संस्थापक नीलांजना भादुरी झा मुख्य-अतिथि रहीं और सिलिकॉन वैली अमेरिका में 18 साल बिता चुके राजीव बंसल गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। । इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट जार्ज कॉलेज मसूरी, दून स्कूल देहारादून, सेंट जोसफ एकेडमी देहारादून, सिंधिया स्कूल ग्वालियर, वेलहम बायज़ स्कूल, वेलहम गर्ल्स स्कूल, कान्वेंट ऑफ जीसस एण्ड मैरी, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, संस्कृति स्कूल, वाइनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी, सेंट जोसफ कॉलेज इलाहाबाद और राष्ट्रिय इंडियन मिलिटरी एकेडमी देहारादून जैसे नामी स्कूलों ने भाग लिया।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड स्कूल्स डिबेट फ़ारमैट के अंतर्गत किया गया और एक विशिष्ट समिति जिसमें एच टी डिजिटल के कंटैंट-हैड यथार्थ चौहान, सेंट एग्नस स्कूल अल्मोड़ा के संयोजक राहुल आर पंत, नैनीताल हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं यूथ एक्टिविस्ट अभिजय नेगी आदि ने इसे जज किया। सेंट जोसफ एकेडमी देहारादून नें सीनियर और जूनियर दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी एकेडमी देहारादून के कैडेट ध्रुव दहिया “बेस्ट स्पीकर” चुने गए।

devate