थोड़ी ही देर में खेली जाएगी,देवीधूरा की प्रसिद्घ बग्वाल, तैयारिंया पूरी,गवाह बनने को भक्तों की भीड़

पाटी-: गुरुवार को देवीधूरा मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल गुरुवार को खेली जाएगी कुछ ही देर में बग्वाल शुरु होने वाली है| सुबह के समय…

IMG 20190815 WA0020 1
advt new
IMG 20190815 WA0020

पाटी-: गुरुवार को देवीधूरा मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल गुरुवार को खेली जाएगी कुछ ही देर में बग्वाल शुरु होने वाली है|
सुबह के समय मौसम साफ होने से सुबह से ही दूर दूर से दर्शनार्थियों का आगमन शुरु हो चुका था।अभी तक भीड़ इतनी है कि पैदल चल पाना भी मुश्किल हो रहा है।पहले तक बग्वाल पत्थर से खेली जाती थी लेकिन अब 3-4साल से फलों से खेली जाती है। फिर भी सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं जिनके उपचार के लिए डाक्टरों की टीम मौजूद रहती है। वहीं मेले की सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं वाहनों को 2किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है।पाटी व देवीधुरा की मंदिरा की दुकानें बंद की गई हैं।
बारिश शुरु होने से दिक्कत तो हो रही है लेकिन लोग छाता ओढ़कर अपने स्थान पर बैठे हैं और इंतजार कर रहे हैं कब बग्वाल आरम्भ हो।

IMG 20190815 WA0019
aviary image 1565745045392