बड़ी खबर : अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी मॉल में सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

अल्मोड़ा। वेतन ना मिलने से रघुनाथ सिटी मॉल के सफाई कर्मचारियों ने आज कार्य का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी किसी…

अल्मोड़ा। वेतन ना मिलने से रघुनाथ सिटी मॉल के सफाई कर्मचारियों ने आज कार्य का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी किसी थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा रखे गये है और वेतन समय पर ना मिलने के कारण सफाई कर्मचारियोंं ने आज कार्य बहिष्कार किया।
मॉल में 14 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। उनका कहना था कि हमेशा देर से मानदेय मिलता है और उन्हे किसी आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से रखा गया है और जब वह रघुनाथ सिटी मॉल प्रबंधन से इस बात की शिकायत करते है तो उनसे कहा जाता है कि आप थर्ड पार्टी की ओर से नियुक्त किये गये हो। जबकि वह अपना काम मॉल प्रबंधन की देखरेख में करते है और पूरी मेहनत, लगन और जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वहन करते है।। इधर इस संबध में जब रघुनाथ सिटी मॉल के जीएम तरूण कुमार भट्ट से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका।

https://uttranews.com/2019/08/09/almora-ke-raghunath-city-mall-ka-palika-ne-kata-5000-rupye-ka-chalan/