स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, छात्र—छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं…

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह के दिशा—निर्देशन में संपन्न करायी गयी। विक्त प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें 6,7,8 की कक्षाओं को जूनियर वर्ग एंव 9 से 12 तक के बच्चों को सीनियर वर्ग में रखा गया। क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 3 टीमें बनाकर बच्चों को बाॅटा गया। जिसमें से गोविन्द, पीयूष, हिमांशु, गुंजन, प्रीति की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। जबकि क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 4 टीमों में बच्चों को बाॅटा गया। जिसमें राजेन्द्र, दीपक, गोकुल, अरूण, कृष्ण, प्रिया, पूजा, चाॅदनी की टीम विजयी रही। निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम तीन स्थान हिमांशु, कार्तिक, धीरज तथा सीनियर वर्ग में तमन्ना, दीपक, कृष्ण कुमार ने प्राप्त किया। इस दौरान सभी शिक्षक—शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।