बिग ​ब्रेकिंग: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, मौत: लोगों में दहशत का माहौल

डेस्क। कोटद्धार के सिंबलचौड़ के पास दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। आनन—फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।…

k 1

डेस्क। कोटद्धार के सिंबलचौड़ के पास दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। आनन—फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी मुताबिक देहरादून निवासी शेखर ढोंढियाल कुछ कार्य से कोटद्धार में स्थित शिव केबिल के वहां आया हुआ था। इस दौरान वह मोबाइल में बात करते हुए केबल आपरेटिंग आफिस के बाहर आया। इस दौरान सामने से पैदल आ रहे तीन युवकों ने शेखर पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन केबल आपरेटर व उसके कर्मचारी दफ्तर से बाहर आये। लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। घायलावस्था में पड़े शेखर को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। हालांकि बदमाशों का अभी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकेबंदी की है। मृतक युवक के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है।