क्या हुआ जब हाथियों के झुंड ने बोलेरो वाहन पर बोल दिया धावा

अल्मोड़ा।रानीखेत से रामनगर जा रहे एक बोलेरो वाहन का चालक उस समय दहशत में आ गया जब अचानक हाथियों के झुंड ने उनके वाहन पर…

अल्मोड़ा।रानीखेत से रामनगर जा रहे एक बोलेरो वाहन का चालक उस समय दहशत में आ गया जब अचानक हाथियों के झुंड ने उनके वाहन पर हमला बोल दिया। वह बामुश्किल वाहन से बाहर आ सके।

हुआ यह कि रानीखेत निवासी गणेश सिंह बोलेरो संख्या यूके-01-सीए-502 से रामनगर को जा रहे थे। अचानक भतरौंजखान रामनगर मोटर मार्ग में मोहान के समीप हाथियों को झुंड वहा आ गया। हाथियों के झुंड ने बोलेरो वाहन पर हमला कर दिया। चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना सोमवार की सुबह 7:30 बजे की है। वह तो गनीमत थी कि जिस स्थान पर हाथियों के झुंड ने हमला बोला उसके पास ही मोहान फारेस्ट चौकी थी। हाथियों ने वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर वन ​कर्मियों की टीम ने हवाई फायर कर हाथियो के झुड को वहा से भगा दिया।