कोटद्धार की मासूम और प्रतापगढ़ के स्कूली बच्चों को दी गई श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा।कोटद्धार में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम और प्रतापगढ़ टिहरी में दुर्घटना में हताहत हुए 10 स्कूली छात्रों को अल्मोड़ा के युवाओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित…

yua1
yua1

अल्मोड़ा।कोटद्धार में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम और प्रतापगढ़ टिहरी में दुर्घटना में हताहत हुए 10 स्कूली छात्रों को अल्मोड़ा के युवाओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। शहीर स्मारक एलआरसाह मार्ग में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी दिवंगत बच्चों की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और
शहर के युवाओं द्वारा सरकार व प्रशासन से अपराधियों को कड़े दंड की मांग की गयी।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अमित जोशी,दीपेश जोशी,,सुरेन्द्र महरा,आशीर्वाद गोस्वामी,अजय बोरा, अमित बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

yua2