बागेश्वर में लोगों को नदी किनारे नहीं जाने व सेल्फी लेने के प्रति किया आगाह,एसपी ने लोगों से की अपील

बागेश्वर— जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के बाद सरयू और गोमती नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी…

bages1

bages1

बागेश्वर— जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के बाद सरयू और गोमती नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सावन के अंतिम सोमवार के दिन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लोगों को नदियों की ओर नहीं जाने और वहां सेल्फी नहीं लेने के प्रति आगाह किया है। उन्होंने बागनाथ मन्दिर के आस-पास नदी किनारे नदी के जल स्तर का जायजा लिया गया व श्रद्वालुओं, आस-पास के लोगों को नदी के बढ़ रहे जल स्तर, तेज बहाव के कारण नदी किनारे नहीं जाने, सेल्फी नही लेने के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु विवेककुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर तिलक राम वर्मा द्वारा बागनाथ मन्दिर परिसर, नदी किनारे मुख्य-मुख्य घाटों पर नियुक्त जल पुलिस के अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से मन्दिर परिसर, सरयू, गोमती नदी के किनारे के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने एवं मोबाइल फोन से सेल्फी नहीं लेने आदि एहतियात बरतने के सम्बन्ध में अपील की गयी।