सेवानिवृत्त केन्द्रीय कर्मियों ने उठाई ज्वलंत समस्याएं,अधिवेशन की तैयारियों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केन्द्रीय कर्मचारी संगठन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने अपनी व्यवहारिक समस्याओं के अलावा ज्वलंत मुद्दों…

kendriya karmi
kendriya karmi

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केन्द्रीय कर्मचारी संगठन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने अपनी व्यवहारिक समस्याओं के अलावा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की और वरिष्ठ नागरिकों सहित आमजनों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण की मांग की।
वरिष्ठ नागरिकों ने नगर में पानी की दिक्कतों को दूर किए जाने, आवारा कुत्तों के आतंक से जनता को निजात दिलाए जाने,सड़कों में लोगों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पहल करने की मांग की। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने संगठन के आगामी 17 अगस्त को प्रस्तावित अधिवेशन पर चर्चा की और इसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यक्ष्ज्ञ एमएस नगरकोटी, रूप सिंह, आरएस मेहरा,एमडी कांडपाल, केवी पांडे, शिवराज साह, मनोहर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।