योग शिविर का छात्र-छात्राओं ने उठाया लाभ

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में चल रहे योग शिविर का गत दिवस समापन हो गया। भारतीय शरीरिक शिक्षा संस्थान, उत्तराखंड और बीएड खेल विभाग…

pith002
pith 001

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में चल रहे योग शिविर का गत दिवस समापन हो गया। भारतीय शरीरिक शिक्षा संस्थान, उत्तराखंड और बीएड खेल विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा शुद्धि क्रियाएं करवाई गईं। सप्ताह भर चले शिविर में छात्र-छात्राओं ने योग के विभिन्न कौशलों का लाभ उठाया।
समापन कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ. सीडी सूंठा ने कहा कि कार्य में कुशलता ही योग है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजक सचिव डाॅ. योगेश चंद्र जोशी व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ कामद कुमार, डाॅ. लल्लन प्रसाद, डॅ. पवन, डाॅ. ममता जोशी, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. प्रतिभा, डाॅ. किशोर व डाॅ. पूजा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।