थल-मुनस्यारी मार्ग पर आया मलबा

पिथौरागढ़। जनपद में शनिवार अपराह्न तक सभी तहसीलों में धूप खिली रही, जिसके चलते दिन में काफी गरमी का अहसास हुआ। हालांकि इस दौरान छिटपुट…

पिथौरागढ़। जनपद में शनिवार अपराह्न तक सभी तहसीलों में धूप खिली रही, जिसके चलते दिन में काफी गरमी का अहसास हुआ। हालांकि इस दौरान छिटपुट बादल भी आसमान में बने रहे। इससे पूर्व शुक्रवार को भी दिन में ज्यादातर समय धूप रही, शाम के समय हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गरमी से कुछ राहत मिली। वहीं जिले में विभिन्न नदियों का जलस्तर चेतावनी के स्तर से नीचे ही बना हुआ है। उधर पिथौरागढ़-मुनस्यारी रोड में नाचनी थाना क्षेत्र के बनिक बैंड में शनिवार पूर्वान्ह मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। संबंधित विभागों के कर्मी जेसीबी के साथ मार्ग खोलने में जुटे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस कर्मी भी लगाए गए हैं। मार्ग के शाम तक खुल जाने की संभावना है।