नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक, घर—घर जाकर लोगों को कर रहे सफाई के लिए प्रेरित

टनकपुर सहयोगीकेंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका परिषद की ओर से स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार के…

safai 1

टनकपुर सहयोगी
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका परिषद की ओर से स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार के केपीएस ग्रुप के सदस्यों द्वारा बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया। प्रयागराज से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जैविक व अजैविक कूड़े की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बाजार में काफी भीड़ ए​कत्रित रही। लोगों ने टीम के कार्यक्रमों को सराहा। इस दौरान लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने तथा दूसरे लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने की अपील की। इधर टीम के सदस्य घर—घर जाकर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है।