यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस पर लेप्रोसी हॉस्पिटल में बांटे फल, रचनात्मक कार्य करने का निर्णय लिया

अल्मोड़ा। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन के स्थापना दिवस पर लेप्रोसी ​हॉस्पिटल में फलवितरण कर वहां रहे रहे लाभार्थियों के हाल चाल जाने, संगठन ने…

youth congress 1
youth congress 1

अल्मोड़ा। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन के स्थापना दिवस पर लेप्रोसी ​हॉस्पिटल में फलवितरण कर वहां रहे रहे लाभार्थियों के हाल चाल जाने, संगठन ने आने वाले समय में संगठन की ओर से रचानात्मक कार्यों को बढ़ाने और जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए मुखर होने का निर्णय लिया। इस मौके पर संगठन को और मजबूती देने और युवाओं को संगठन से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश ध्वज रोहण प्रभारी संजय दुर्गापाल,युंका जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह महरा,मंजू कांडपाल, वैभव पांडे,कमल कोरंगा,अमित बिष्ट, सूरज वाणी,पंकज गोस्वामी, अंकित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

see here

youth congress2