हल्द्वानी ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का बयान, धारा 370 हटाये जाने को कश्मीर व देश के लिए बताया बेहतर फैसला

डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को समाप्त किये जाने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने सराहा है। उन्होंने…

pm modi 1

डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को समाप्त किये जाने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने सराहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 देश तथा कश्मीर के लिया गया एक बेहतर फैसला है। धारा 370 हटने की जितनी खुशी देशवासियों को है। उतनी ही खुशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को भी है। वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रहलाद मोदी ने क​हा कि 370 के हटने का विरोध करने वाले विपक्ष से अब तक सत्ता का नशा नहीं उतर पाया है। विपक्ष में अपनी गलतियों को स्वीकार करने की ताकत नहीं रही है। हालांकि राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधते हुए मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही। बता दे कि प्रह्लाद मोदी एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार देर रात हल्द्वानी पहुंचे हैं। प्रह्लाद मोदी को आज नैनीताल रोड स्थित वाटिका बरात घर में प्रस्तावित एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। शुक्रवार देर रात नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पहुंचे प्रह्लाद मोदी का एक समाज श्रेष्ठ समाज के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।